देहरादून : उत्तराखण्ड को मिली ऋतू खडूड़ी के तौर पर पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ! जानिए इनके बारे में

ख़बर शेयर करें -

देहरादूनः देवभूमि उत्तराखण्ड को पहली महिला स्पीकर मिलने जा रही है. उनका औपचारिक ऐलान होना बाकि है. उसके बाद शपथ लेंगी वे विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर.

नैनीताल में जन्मी ऋतू खडूड़ी कोटद्वार से विधानसभा का चुनाव जीत कर आयी हैं. इससे पहले से यमकेश्वर से विधायक थी. भारतीय जनता पार्टी को महिलाओं ने प्रचंड बहुमत दिलाने में अहम योगदान दिया, ऐसे में ऋतू खंडूड़ी को स्पीकर बना कर राज्य में महिलाओं के प्रति पार्टी के सम्मान को और बढ़ाते हुए एक सन्देश देने की कोशिश की है.  प्रचंड बहुमत के बाद राज्य में बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद नई सरकार का कामकाज विधिवत शुरू हो जाएगा। इस सरकार में स्पीकर होंगी ऋतू खंडूड़ी. ऋतु खंडूरी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत) भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी हैं। प्रदेश के नैनीताल में 29 जनवरी 1965 को उनका जन्म एक फौजी परिवार में हुआ था। खंडूरी के फौज में होने के कारण उनकी पढ़ाई भी पिता की पोस्टिंग के हिसाब से अलग-अलग जगहों पर हुई। उन्होंने मेरठ के रघुनाथ गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। इसके बाद राजस्थान विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। उन्होंने पत्रकारिता में डिप्लोमा भी हासिल किया है। साल 2006 से लेकर 2017 तक उन्होंने नोएडा की ऐमिटी यूनिवर्सिटी में फैकल्टी के रूप में भी काम किया है।ऋतु खंडूरी के पति राजेश भूषण बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। ऋतु लंबे समय से समाजसेवा में भी ऐक्टिव रही हैं। ऋतु खंडूरी करोड़पति हैं। एक हल्फनामे के मुताबिक, उनके पास कुल 7.26 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जिसमें 1.26 करोड़ रुपये की चल और 4.40 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। ऋतु और उनके पति के पास कुल 5 बैंक खाते हैं। जिनमें 77.72 लाख रुपये जमा हैं। इसके अलावा ऋतु के पास 40 लाख रुपये के गहने भी हैं। वह लगभग 56 साल की हैं।

Related Articles

हिन्दी English