देहरादून : उत्तराखण्ड विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022, प्रदेश के सभी 13 जनपदों में औसत मतदान प्रतिशत लगभग 62.5 फीसदी रहा
देहरादून : उत्तराखंड में आज मतदान संपन्न हो गया. शांतिपूर्ण रहा मतदान. कई दिग्गजों के राजनीतिक भाग्य का फैसला आज ईवीएम मशीनों में बंद हो गया. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार उत्तराखंड में मतदान लगभग 62 .5 फीसदी रहा. 2017 से काम रहा है मतदान का प्रतिशत इस बार.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 14 फरवरी, 2022 को राज्य की सभी 70 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 11,697 मतदेय स्थलों पर मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो चुका है।विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य में राज्य में लगभग 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान पार्टियों के संग्रह केन्द्र पर लौटने के पश्चात की मतदान के प्रतिशत वास्तविक आंकड़े जारी किए जा सकेंगें।कुल 632 प्रत्याशियों का फैसला EVM मशीनों में बंद हो गया जिनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल, हरीश रावत, प्रीतम सिंह, सतपाल महाराज, बंशीधर भगत प्रमुख हैं.
ये नाम हैं प्रमुख जो चुनाव में थे-
भाजपा:
मदन कौशिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष- हरिद्वार नगर
प्रेमचंद अग्रवाल विस अध्यक्ष-ऋषिकेश
बंशीधर मंत्री, खाद्य मंत्री-कालाढुंगी
सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री- चौबट्टाखाल
सुबोध उनियाल, कृषि मंत्री-नरेंद्र नगर
गणेश जोशी, सैनिक कल्याण मंत्री-मसूरी
धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री-श्रीनगर
रेखा आर्य, महिला-बाल विकास मंत्री- सोमेश्वर
स्वामी यतीश्वरानंद, ग्राम्य विकास मंत्री-हरिद्वार ग्रामीण
कांग्रेस:
गणेश गोदियाल,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष- श्रीनगर
गोविंद सिंह कुंजवाल पूर्व विस अध्यक्ष-जागेश्वर
प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष- चकराता
यशपाल आर्य, पूर्व काबीना मंत्री-बाजपुर
यूकेडी:
दिवाकर भट्ट, पूर्व मंत्री- देवप्रयाग
पुष्पेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक-द्वाराहाट
शिव प्रसाद सेमवाल, डोईवाला