देहरादून : राज्य आंदोलनकारी महिलाएं सरोज डिमरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी को बधाई देने पहुंची, प्रदेश के विकास के बारे में विभिन्न विषयों पर भी चर्चा हुई
देहरादून : शनिवार को राज्य आंदोलनकारी महिलाएं ऋषिकेश निवासी और भाजपा की बरिष्ठ नेता और राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देने गपहुंची.इस दौरान प्रदेश के विकास के बारे में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. इस दौरान सरोज डिमरी ने कहा राज्य आंदोलनकारी आज बहुत खुश हैं हमारे बीच का आंदोलनकारी उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बना है. क्योँकि हम लोगों ने राज्य आंदोलन की लड़ाई लड़ी थी. पुष्कर सिंह धामी एक सैन्य परिवार का पुत्र है और खुद में राज्य आंदोलनकारी है. सभी आंदोलनकारियों ने शहीदों से एवं बद्री विशाल केदार बाबा गंगोत्री धाम केदारधाम से प्रार्थना करें कि हमारा आंदोलनकारी बेटा हमेशा आगे ही बढ़ता रहे. साथ में प्रदेश का भी चौमुखी विकास करें. शहीदों के सपनों को साकार करें. आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करें. उन्होंने कहा की हमें पुष्कर सिंह धामी पर पूरा विश्वास है कि वह जिस तरह से राज्य के विकास के लिए फैसले ले रहे हैं उनकी सोच एक राज्य आंदोलनकारी की सोच है. आंदोलनकारियों के सपनों को भी वही पूरा करेंगे. आप स्वस्थ रहें सुखी रहें प्रदेश का चौमुखी विकास करें.
प्रतिनिधिमंडल में रायवाला से मधु सेमवाल के साथ कई महिला राज्य आंदोलनकारी थे. मुनी की रेती से पुष्पा ध्यानी के साथ बड़ी संख्या में महिला राज्य आंदोलनकारी थी. ऋषिकेश से महिला मोर्चा की अनीता तिवारी, गुड्डी कलुड़ा, पार्षद रीना शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष माधवी गुप्ता, लक्ष्मी सेमवाल, गंगा चौहान, मंडल भावना भट्ट, सरस्वती, प्रेम दत्त जोशी, आदि मौजूद रहे.