देहरादून : 100 से ज्यादा सिपाही और हेडकॉन्स्टेबल के हुए ट्रांसफर, जो 3 साल से एक ही थाने में थे पोस्टेड



देहरादून : राजधानी में एसएसपी अजय सिंह ने 100 से ज्यादा सिपाही और हवालदार के ट्रांसफर कर दिए हैं. जो 3 साल से एक ही थाने/क्षेत्र में थे पोस्टेड। 15 अक्टूबर तक सभी को अपने ट्रांसफर हुए जगहों पर जोइनिंग करने को कहा है। आपको बता दें, देहरादून, रायवाला, रायपुर, ऋषिकेश, विकास नगर, रानीपोखरी, डोईवाला, मसूरी इत्यादि क्षेत्र हैं। जिन थाना क्षेत्र से /जहाँ से ट्रांसफर हुए हैं।
लिस्ट देखिये —