देहरादून : कल पहली कैबिनेट धामी सरकार की, हरिद्वार जायेंगे सीएम माँ गंगा का आशीर्वाद लेने

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, उनकी सरकार गाँव गाँव तक जाएगी.जनता से हमने जो भी वादे किये हैं वे पूरे किये जायेंगे. उनका लक्ष है राज्य को देश में नंबर एक पर लाना. उन्होंने जानकारी दी कल पहली कैबिनेट बैठक होगी इसमें सरकार अहम फैसले लेगी जो विकास से सम्बंधित होंगे. शाम को हरिद्वार भी जायेंगे माँ गंगा का आशीर्वाद लेने. गंगा आरती में शामिल हो सकते हैं. संतों का लेंगे आशीर्वाद. आज भी कई संत उनके शपथ ग्रहण में पहुंचे थे. आम जन को युवा मुख्यमंत्री से काफी उम्मीदें हैं. उम्मीद की जा रही है रोजगार और हेल्थ सेक्टर पर भी काम करेंगे.

Related Articles

हिन्दी English