देहरादून : प्रदेश में एक योग और आयुष को बढ़ावा दिया जाए, इसके लिए प्रदेश स्तर पर आयुष का एक बड़ा संस्थान बनाया जाना आवश्यक: मुख्य सचिव

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में देहरादून में व्यय वित्त समिति की बैठक आहूत हुयी। मुख्य सचिव ने कहा कि आयुर्वेद की सम्भावनाओं को देखते हुए प्रदेश में इसे अधिक से अधिक बढ़ावा दिए जाने की आवश्कता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक योग और आयुष को बढ़ावा दिया जाए, इसके लिए प्रदेश स्तर पर आयुष का एक बड़ा संस्थान बनाया जाना आवश्यक है।

ALSO READ:  उत्तरकाशी : धराली आपदा उपरांत SDRF की संयुक्त टीम द्वारा खीर गंगा उद्गम स्थल तक की गई उच्च स्तरीय रैकी एवं भौतिक निरीक्षण

बैठक के दौरान जनपद देहरादून के चकराता विधानसभा में दावापुल से कुराड़ सिंचाड़ जोगियों मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य, केन्द्र पोषित योजनान्तर्गत जनपद चम्पावत के टनकपुर में 50 शैय्यायुक्त आयुष चिकित्सालय एवं जनपद पौड़ी के कोटद्वार में 50 शैय्यायुक्त आयुष चिकित्सालय को स्वीकृति प्रदान की गयी।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव पंकज कुमार पाण्डेय एवं अपर सचिव विजय जोगदण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English