देहरादून :  लाखों बच्चों के जीवन में रोशनी भरने के लिए अवादा फाउंडेशन को मिला मुख्यमंत्री सम्मान: उत्तराखंड में शिक्षा और विकास के लिए सीएम धामी ने किया सम्मानित

Ad
ख़बर शेयर करें -
देहरादून : उत्तराखंड – 24 सितंबर, 2025 – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक विशेष समारोह में, अवादा फाउंडेशन को माननीय मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  द्वारा राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान विशेष रूप से उत्तराखंड के दूरदराज के क्षेत्रों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए फाउंडेशन की सराहनीय कार्य के लिए दिया गया है।
फाउंडेशन की डायरेक्टर ऋतु पटवारी ने मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में इस पुरस्कार को ग्रहण किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि कैसे अवादा फाउंडेशन का लक्ष्य केवल ‘ग्रीन एनर्जी’ का उत्पादन करना नहीं, बल्कि ‘एक बेहतर समाज’ का निर्माण करना भी है। उन्होंने कहा, “हमारे लिए CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) सिर्फ एक दायित्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति का हिस्सा है।” अवादा फाउंडेशन और प्लैनेट स्कूल की साझेदारी में, राज्य के 42 विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है और 466 स्कूलों को आधुनिक डिजिटल उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। यह योजना उन बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचा रही है जो दुर्गम और सीमांत क्षेत्रों में रहते हैं। फाउंडेशन विद्युतीकरण, पर्यावरण और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी काम कर रहा है, जिसके तहत उज्जैन में एक प्लेनेटेरियम का निर्माण और उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग को BiPAP मशीनें और वेंटिलेटर प्रदान किए गए हैं।
सुश्री रितु पटवारी, निदेशक, अवादा फाउंडेशन, ने कहा:
“यह सम्मान हमारे लिए गर्व की बात है और यह हमारी टीम तथा प्लैनेट स्कूल के हमारे भागीदारी की कड़ी मेहनत का परिणाम है। हमारा मानना है कि ज्ञान को हर बच्चे तक पहुँचाना हमारी जिरीम्मेदा है, और यह पुरस्कार हमें इस दिशा में और भी अधिक उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित करता है।”
माननीय मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  ने कहा कि हम अकेले इतना बड़ा काम नहीं कर सकते, इसके लिए हमे कॉर्पोरेट हाउस, समाज की मदद चाहिए, और समाज और उद्योगपतियों के सहयोग से हम उत्तराखंड का विकास कर सके। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक  सुनील, आंबेकर, प्लेनेट स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक वर्मा, एक्सिस बैंक, नेस्ले, टोयोटा जैसे उद्योगों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।

Related Articles

हिन्दी English