देहरादून : इस बार उत्तराखंड में जुलूस नहीं, प्रत्याशियों को नामांकन और शपथ पत्र मिलेंगे ऑनलाइन

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : लोकतंत्र में चुनाव एक पर्व माना जाता है. नेता जनता के मंदिर में जाता है हाथ जोड़ कर. वो दृश्य अलग देखने वाला होता है. गले में गेंदे की फूल की मालाओं की सुगंध सूंग-सूंग कर नामांकन केंद्र तक पहुँच जाता है जनप्रतिनिधि. लेकिन इस बार फूल भी गए और पत्र भी गया, ढोल और नगाड़े,समर्थक भी शांत रहेंगे. जनता अपने घर में रहेगी. वो सिर्फ वोट डालने निकलेगी.

ALSO READ:  एक पहाड़ी ऐसा भी जो है चुनावी मैदान में...सादगी से जीत रहा है लोगों का दिल...जानें

आपको बता दें, इस बार ढोल नगाड़ों की धूम पर नाचते समर्थकों की भीड़ के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने जाते नेताओं के नजारे आगामी विधानसभा चुनाव में नजर नहीं आएंगे। कोविड के कारण भारत निर्वाचन आयोग ने नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ अधिकतम दो प्रस्तावकों के ही मौजूद रहने की सीमा लगा दी है। साथ ही नामांकन पत्र, शपथ पत्र और जमानत राशि से जुड़े काम का ऑनलाइन विकल्प भी दे दिया है।

ALSO READ:  नैनीताल में बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देगी सरकार

कोविड संक्रमण के दौरान आयोजित होने वाले चुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग अगस्त 2020 में ही विस्तृत गाइडलाइन जारी कर चुका है। बिहार, बंगाल सहित कई राज्यों के चुनाव इसी गाइडलाइन के साथ सम्पन्न हो चुके हैं। अब उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भी यही गाइडलाइन लागू होगी। इसके मुताबिक प्रत्याशी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर नामांकन पत्र, शपथ पत्र ऑनलाइन भर सकेंगे।Pic Source-Internet

Related Articles

हिन्दी English