देहरादून : बुली बाई ऐप मामले में तीसरी गिरफ़्तारी उत्तराखंड के कोटद्वार से हुई, 21 साल के युवक को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : बुली बाई ऐप मामले में पहली गिरफ़्तारी बेंगलुरु से हुई उसके बाद रुद्रपुर से श्वेता सिंह नाम की लड़की की गिरफ़्तारी हुई और कोटद्वार से मयंक नाम एक युवक जो स्टूडेंट है. श्वेता सिंह इस सब केस की मास्टर माइंड बतायी जा रही है. मुंबई पुलिस लेने के लिए रुद्रपुर में है. ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद मुंबई पुलिस उसे अपने साथ ले जा रही है.

ALSO READ:  14 बीघा की प्रिया वर्मा ने वाराणसी में आयोजित पुरुष एवं महिला अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलाशा कर सकती है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, रुद्रपुर से गिरफ्तार श्वेता सिंह नेपाल के किसी युवक के संपर्क में थी उसके निर्देश पर काम कर रही थी. वहीँ कोटद्वार से गिरफ्तार युवक नीम्बू चौड़ इलाके का रहने वाला है. दिल्ली में कॉलेज में पढ़ाई करता है. पूछताछ जारी है युवक से. रुद्रपुर से गिरफ्तार युवती की पारिवारिक स्थित काफी कमजोर है. उनके घर का खर्चा भी वात्सल्य योजना के तहत चलता है. मुंबई पुलिस ने जिन धाराओं में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें 153 ए, 153 बी , 295 ए , 509 , 500 , 354 डी और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज है.

Related Articles

हिन्दी English