देहरादून : गुरू नानक द्वारा दिए गए सामाजिक समरसता, एकता एवं सौहार्द का संदेश आज पहले से भी अधिक प्रासंगिक हैं : पुष्कर सिंह धामी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरू नानक के प्रकाशोत्सव के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख धर्म के प्रथम गुरू गुरू नानक देव जी ने हमें सामाजिक समरसता, शांति एवं सौहार्द के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है।

ALSO READ:  ऋषिकेश : पर्यटकों की भीड़ के बीच में रो रही 3 साल की बच्ची को लक्ष्मण झूला  पुलिस ने मिलाया  परिजनों से, जानें मामला
Pushkar Singh Dhami, CM (File Pic)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गुरू नानक ने समाज में ऊंच नीच, भेदभाव, वैमनस्यता को दूर करने तथा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन का अथक प्रयास करने के साथ ही समाज को भी इसका संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुरू नानक जी द्वारा दिए गए सामाजिक समरसता, एकता एवं सौहार्द का संदेश आज पहले से भी अधिक प्रासंगिक हैं। मुख्यमंत्री ने इस प्रकाश उत्सव पर प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की भी कामना की है।

Related Articles

हिन्दी English