देहरादून : सीएम धामी समेत “सभी दलों” के भावी मुख्यमंत्री उम्मीदवार चुनाव हारे

Ad
ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली :उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम आज आ गए हैं ऐसे में एक विचित्र सी बात देखने को मिली. सभी दलों के भावी मुख्यमंत्री दावेदार चुनाव हार गए हैं. भाजपा से धामी, आम आदमी पार्टी से कर्नल (सेवानिवृत) अजय कोठियाल और हरीश रावत लाल कुवाँ से चुनाव हार गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भुवन चंद कापड़ी से चुनाव हारे हैं। धामी वर्तमान में उत्तराखंड के सीएम हैं वह अपनी मौजूदा सीट खटीमा से चुनाव लड़ रहे थे। यहां से पिछला चुनाव जीतने के बावजूद इस चुनाव में पुष्कर सिंह धामी लगातार पीछे चल रहे थे और अंत में कांग्रेस उम्मीदवार ने उन्हें चुनाव हरा दिया। बीते पांच वर्षों में धामी उत्तराखंड के तीसरे सीएम थे।खटीमा से भुवन चंद कापड़ी को 44 हजार 479 वोट मिले जबकि मुख्यमंत्री धामी को केवल 37245 वोट मिल सके कापड़ी ने यहां तक मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ते हुए 52 फीसदी वोट हासिल किए और अपनी जीत दर्ज की।

ALSO READ:  ऋषिकेश : स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य  महाराज की स्मृति में लगे निशुल्क शिविर में रिकॉर्ड 803 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया
Col. (Retd) Ajay Kothiyal, AAP

वहीं उत्तराखंड विधानसभा का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के बड़े हरीश रावत नेता कुमाऊं की लालकुआं सीट से चुनाव हार गए हैं। यहां से बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की है। यहां हुए मुकाबले में हरीश रावत करीब 14 हजार वोटों से हार गए हैं।लाल कुआं विधानसभा में हरीश रावत को 28251 वोट हासिल हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी मोहन सिंह बिष्ट ने 44851 वोट हासिल किए। बिष्ट करीब 53 फीसदी वोट लेकर विजयी रहे हैं। दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को केवल 33 प्रतिशत वोट हासिल हुए।

ALSO READ:  (खौफनाक) देहरादून में नशा मुक्ति केंद्र के अन्दर युवक का चम्मच से मर्डर

उत्तराखंड की गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कर्नल अजय सिंह कोठियाल केवल 10 फीसदी वोट ही हासिल कर सके उन्हें केवल 5998 वोट मिले हैं। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच रहा और अंत में भाजपा के सुरेशचंद्र चौहान ने गंगोत्री सीट से 28677 वोट हासिल करते हुए अपनी जीत दर्ज की है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English