देहरादून एसएसपी ने शिवप्रसाद डबराल समेत 11 को इंस्पेक्टर बनने पर दी बधाई

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • एसएसपी देहरादून द्वारा पदोन्नत अधिकारियों को पद्दोन्नति पद के अलंकरण से अलंकृत कर दी अपनी शुभकामनाएं

देहरादून : आज दिनाँक 31-05-2025 को उप निरीक्षक, नागरिक पुलिस से निरीक्षक, नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति होने पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने पदोन्नत अधिकारियों को बधाई देते हुए निरीक्षक पद के अलंकरण से अलंकृत किया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं दी गई।

ALSO READ:  बागेश्वर : मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नुमाइशखेत में आयोजित पांच दिवसीय सहकारिता मेले में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया

जनपद देहरादून में नियुक्त निम्न उप निरीक्षक, नागरिक पुलिस द्वारा निरीक्षक, नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति प्राप्त की गई:-

1- उ0नि0 केशवानन्द पुरोहित
2- उ0नि0 महादेव प्रसाद उनियाल,
3- उ0नि0 गुमान सिंह,
4- उ0नि0 भवानी शंकर पंत,
5- उ0नि0 सन्दीप रावत,
6- उ0नि0 प्रदीप नेगी,
7- उ0नि0 राकेश चन्द्र शाह,
8- उ0नि0 अनिल कुमार,
9- उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह,
10- उ0नि0 रविन्द्र सिंह नेगी
11- उ0नि0 शिव प्रसाद डबराल

Related Articles

हिन्दी English