देहरादून : झन्नाटेदार “FB पोस्ट” से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर सोनिया आनंद रावत ने लगाए गंभीर आरोप, कहा, हारे हुए विधायक हैं आप, उत्तराखंड में कांग्रेस का बेड़ा गर्क करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

आपने मुझे कांग्रेस ज्वाइन कराई लेकिन आज तक मुझे कांग्रेस का जोइनिंग लेटर तक नहीं मिला आपने मुझसे गीत बनवाया जिस गीत को बनाने में मेरा काफी खर्च हुआ उसके बाद आपने उस गीत को रिलीज तक नहीं होने दिया केवल इसलिए कि मैं आपकी जी हुजूरी करूं :सोनिया आनंद रावत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : कांग्रेस की हार के बाद अब आरोप प्रत्याआरोप भी शुरू हो गए हैं. पार्टी के अंदर. अब सोनिया आनंद रावत सामने आयी हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन थामने वाली सोनिया आनंद रावत ने चुनावी नतीजे आने के तुरंत बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए है। सोनिया आनंद रावत ने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से प्रदेश प्रभारी को निशाने पर लिया है.

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव

सोनिया आनंद ने लिखा है कि ” देवेंद्र यादव हो तो आप हारे हुए विधायक, लेकिन घमंड आपका प्रधानमंत्री जी से भी ऊपर दर्जे का है आपको मुंह की खानी पड़ी आपने उत्तराखंड की राजनीति मैं कांग्रेस का बेड़ा गर्क करने में कोई कसर नहीं छोड़ी मुझे यह लिखने में जरा सी भी हिचक नहीं हो रही कि आप महा झूठे इंसान हैं क्या आपने मुझे कांग्रेस जॉइन करने का ऑफर किया अन्यथा सोनिया आनंद अपने में सक्षम थी है और रहेगी आप जैसे नेताओं के पीछे घूमने की आवश्यकता मुझे कभी नहीं थी और जनता बहुत समझदार है जनता ने आप का बोरिया बिस्तर बांध ही दिया आपने मुझे कांग्रेस ज्वाइन कराई लेकिन आज तक मुझे कांग्रेस का जोइनिंग लेटर तक नहीं मिला आपने मुझसे गीत बनवाया जिस गीत को बनाने में मेरा काफी खर्च हुआ उसके बाद आपने उस गीत को रिलीज तक नहीं होने दिया केवल इसलिए कि मैं आपकी जी हुजूरी करूं माफ कीजिए यादव जी मैं कलाकार हूं और आप जैसे लोगों की लाइन मेरे पीछे बहुत लंबी लगती है मुझे प्रियंका जी से मिलना होगा य मोदी जी से मिलना होगा तो मुझे आप जैसे लोगों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी दुर्भाग्य है उत्तराखंड का कि आप जैसे लोग दिल्ली से आ कर के उत्तराखंड को लूट कर निकल जाते हैं और सुना है आपकी अपनी दुकान तो अच्छी चल गई लेकिन उत्तराखंड मैं कांग्रेस पार्टी का बेड़ा गर्क करने में आपकी सहभागिता को भुलाया नहीं जा सकेगा।”

Facebook Post of Soniya Anand Rawat-

ALSO READ:  भावुक पल...श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत 35 वर्षों की सेवा के बाद सेवा निवृत हुए

Related Articles

हिन्दी English