देहरादून : श्री सत्य साईं संजीवनी मातृ एवं शिशु हॉस्पिटल रायवाला व ग्रांट थॉर्नटन देहरादून सेन्टर के संयुक्त आयोजन पर लगा रक्तदान शिविर, 65 ने किया महादान



देहरादून : सुभाष नगर स्थित दून बिजनेस पार्क में परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेन्टर के सहयोग में श्री सत्य साईं संजीवनी मातृ एवं शिशु हॉस्पिटल रायवाला व ग्रांट थॉर्नटन देहरादून सेन्टर के संयुक्त आयोजन पर वृहद स्वेक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 65 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में संस्थान के युवकर्मियों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़चढ कर भाग लिया। इस अवसर पर ग्रांट थॉर्नटन देहरादून के मानव संसाधन प्रबंधक विकास नेगी व इंदिरा प्रभु ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से उत्तम स्वास्थ्य के साथ साथ मनुष्य जीवन को बचाने में अपना योगदान दिया जा सकता है। इस अवसर पर डॉ इन्दु शर्मा, डॉ सूरज विश्वकर्मा, उषा रतूड़ी, चित्रवीर क्षेत्री, आस्था ठाकुर, अमन रन्धावा, अभिषेक राजपूत आदि मौजूद रहे।
–
–