देहरादून : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (SPU) देहरादून जिला इकाई गठित, चंद्रवीर गायत्री अध्यक्ष तो महामंत्री की जिम्मेदारी दीपक जुयाल के कन्धों पर

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : राजधानी देहरादून में रिस्पना पुल के पास आज एक होटल में श्रमजीवी पत्रकार (SPU) की बैठक बुलाई गयी थी. जिसमें देहरादून जिला इकाई का गठन होना था. आम सहमति से या कहें सर्वसम्मति से बरिष्ठ पत्रकार चंद्रवीर गायत्री को जिला अध्यक्ष बनाया गया है तो दीपक जुयाल जिला महामंत्री बने. जिसमें देहरादून जिले के चारों इकाई के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे. जिसमें देहरादून, डोईवाला, विकासनगर और ऋषिकेश के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (SPU)देहरादून इकाई का गठन, वीडियो में देखिये कार्यक्रम की कुछ झलकियां–

इसके अलावा प्रदेश पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन लखेड़ा व प्रदेश महामंत्री विश्व जीत नेगी की रेख देख में जिला कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न करवाया गया. जिसमें प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी चुनाव अधिकारी के रूप में मौजूद रहे. सोमवार को देहरादून जिले की कार्यकारणी की टीम का गठन किया गया है. जिसमें चंद्रवीर गायत्री को फिर से जिलाध्यक्ष के रूप में चुना गया. इससे पहले भी वे अध्यक्ष थे और दीपक जुयाल को महामंत्री के पद पर चुना गया है. दोनों को रिपीट किया गया है. पिछ्ला कार्यकाल कोरोना की भेंट चढ़ गया लेकिन जो भी कार्य हुए हैं उनसे सभी ने समाती जताई और चंद्रवीर गायत्री और दीपक जुयाल के नेतृत्व में इस बार फिर से उनको मौक़ा देने की बात कही गयी ताकि इस बार वह और अच्छा काम कर सकें. वहीँ नए पदाधिकरी आशीष डोभाल को बरिष्ठ उपाध्यक्ष, भानु काला को उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी नीलम ढौंडियाल को सौंपी गयी है, वहीँ ऑडिटर की जिम्मेदारी नरेंद्र रस्तोगी संभालेंगे. चार सचिव बनाये गए हैं जिनमें संदीप गौतम को सचिव, रेखा भंडारी, महेंद्र चौहान और दीवान सिंह तोमर हैं. वहीँ कार्यकारिणी में सदस्य ललित उनियाल और अनिल मितल रहेंगे.

ALSO READ:  राजाजी में बकरी चुगाने से मना किया तो वन कर्मियों पर बोल दिया हमला, दो वन आरक्षी घायल

इस बार हर एक इकाई से एक सदस्य को पदाधिकारी बनाया गया है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री ने बताया मसूरी इकाई का भी जल्द गठन किया जायेगा. कुछ सुझाव भी लिए गए सदस्यों से जिस पर अमल किया जायेगा. प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने बताया की जल्द यात्रा खुलते ही कार्यक्रम रुद्रप्रयाग और चमोली में भी आयोजित होगा. श्रमजीवी से जुड़े हुए पत्रकार कार्यक्रम के साथ साथ दोनों धामों के दर्शन भी कर पाएंगे. साथ ही सचिव रेखा भंडारी ने सुझाव दिया एक वेबसाइट होनी चाहिए जिसे प्रदेश महामंत्री ने स्वीकार करते हुए अगले 10 दिन में इस पर काम होने का आश्वासन दिया है. वहीँ कुछ अच्छे कार्य भी हो रहे हैं इकाइयों के द्वारा जैसे नैनीताल इकाई 28 मार्च से 31 मार्च तक महिला क्रिकेट टूर्नामेंट करवा रही है हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा में. यह नैनीताल इकाई द्वारा चौथा टूर्नामेंट है. इसके अलावा प्रदेश महामंत्री ने बताया जो सदस्य या पदाधिकारी संगठन को समय नहीं दे सकता है उसे संगठन को नमस्ते कर देना चाहिए या संगठन उसको नमस्ते कर देगा. इसलिए सभी सदस्यों/पदाधिकारियों से संगठन के लिए समय निकालने की अपील की गयी है. साथ ही संगठन विस्तार पर जोर दिया गया है. संगठन के लिए भवन की भी चर्चा हुई है उसके लिए प्रदेश महामंत्री ने बताया इस पर जिला इकाई प्रयास करे उन्होंने उम्मीद जताई यह भी जल्द हो जायेगा. जल्द स्मारिका लांच करने की बात कही गयी बैठक में. जिसके संयोजक जिला अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री रहेंगे.

ALSO READ:  यूपी : सुल्तानपुर में एसपी कुंवर अनुपम सिंह से मिले गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारी,सौंपा ज्ञापन

जिला अध्यक्ष बनने के बाद चंद्रवीर गायत्री ने सभी का धन्यवाद किया एक बार फिर से उनको जिम्मेदारी दी गयी है, इस बार कोरोना काल नहीं है उम्मीद जताई कुछ कार्य अच्छी होंगे. साल में कम से कम 7-8 कार्यक्रम हम लोग करेंगे. साथ ही उन्होंने पिछले साल के संगठन के कार्यकलापों की जानकारी भी बैठक के दौरान रखी. जिला महामंत्री दीपक जुयाल ने भी सभी को धन्यवाद कहते हुए उन्होंने कहा फिर से एक बार उनको जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने भी उम्मीद जताई इस बार कुछ नया करेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे और सभी से अपील की संगठन के लिए समय दें. देहरादून इकाई के अलावा अन्य इकाइयों से जो मौजूद रहे बैठक में उनमें ऋषिकेश इकाई से प्रमोद नौटियाल, अध्यक्ष, विकास नगर इकाई से अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी ‘आकाश’, डोईवाला इकाई से अध्यक्ष जावेद हुसैन, सुरेश डंडरियाल रहे मौजूद. इसके अलावा देहरादून व् अन्य तीनों इकाइयों से कई पत्रकार साथी रहे मौजूद.

अंत में सभी को बधाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन लखेड़ा ने नए पदाधिकारियों, सदस्यों को भविष्य के लिए शुभकामनायें दी.

Related Articles

हिन्दी English