दर्जा राज्यमंत्री भूपेश उपाध्याय ने कार्यभार संभाला उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद के उपाध्यक्ष के तौर पर
बागेश्वर जिले के रहने वाले है भूपेश उपाध्याय, जानते,समझते हैं पहाड़ की पीड़ा
देहरादून : भूपेश उपाध्याय ने उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में पद भार ग्रहण किया और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी लेकर समीक्षा की l इस दौरान उपाध्याय के द्वारा बताया गया, अधिकारियों से चर्चा के बाद उनको निर्देश दिया कि जल्द से जल्द ऐसी योजनाओं को प्रारंभ किया जाये कि जिससे हम पहाड़ के खाली होते गांवों में रिवर्स पलायन करवा सकें, जिस रोटी और रोजगार के लिये पहाड़ वासी आज अपना घर – गांव – परिवार छोडकर देश के अन्य शहरों में रोजगार के लिये संघर्ष कर रहे हैं उनको वही रोजगार जैविक उत्पादन बढ़ाकर उनके गांव में ही उपलब्ध करवाया जाये l मुख्यमंत्री का संकल्प है कि हर उत्तराखण्ड वासी को अच्छा रोजगार उपलब्ध करवाकर उसको स्वावलंबी बनाया जाये और पहाड़ के खाली होते गांवों को पुनः बसाया जाये और गांव में ही जैविक कृषि उत्पादन बढ़ाकर उस जैविक उत्पाद को अच्छे मूल्य पर बाजार उपलब्ध हो lविभाग के योग्य अधिकारियों से प्रथम बार मिलने पर महसूस हुआ कि कृषि मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में सभी अधिकारी पूर्ण मनोयोग से विभाग को आगे बढ़ाने के लिये कार्य कर रहे हैं और उत्तराखण्ड में जैविक उत्पादन बढ़ाकर उत्तराखण्ड के जैविक उत्पाद पूरे देश और दुनिया में पहुंचाने के लिये संकल्पबद्ध हैं l