देहरादून :डीबीएस पीजी कॉलेज का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न, देखिये ये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है.

वीडियो देखिये-

मुख्य अतिथि देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी सी पांडे द्वारा की गई. मुख्य अतिथि का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं तुलसी का पौधा देकर कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ. वी सी पांडे वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवानी पटनायक एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ आराधना शर्मा द्वारा किया गयाI मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा ने कहा कि स्वयंसेवकों ने सात दिनों में सेवा, समर्पण, सहयोग और संकल्प के साथ समाज में जागृति लाने का जो प्रयास किया है वह प्रशंसनीय है। उपरोक्त कार्यों के बिना बेहतर समाज का निर्माण संभव नही है। उन्होंने स्वयंसेवी ओ द्वारा मलिन बस्ती में सात दिवसीय शिविर के दौरान चलाए गए स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान, महिला जागरूकता अभियान, सर्वेक्षण आदि किए गए कार्यों की प्रशंसा की प्राचार्य डॉ वी सी पांडे ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा की पढ़ाई के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयंसेवकों के कंधो पर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का जो दायित्व हैI उससे समाज में एक नया पैगाम जाएगा।उन्होंने विद्यार्थियों को जनकल्याण व समाज कल्याण के कार्यों के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवीयो ने सात दिन तक विशेष शिविर आयोजित किया है, जिसमें उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है जो भविष्य में उनके काम आएगा। इस अवसर पर डॉ दीपक भट्ट, डॉ जे पी गुप्ता, डॉ कमल बिष्ट, डॉ.रूपेश कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. विंदेस द्विवेदी, डॉ.अमित चौहान, डॉ. परितोष सिंह, आदि प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे आकांक्षा नेहा ईशा सृष्टि मेगा सोनम शीतल ऋषि का शिवानी तनु के साथ आदि स्वयंसेवी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई. इस सात दिवसीय शिविर की आख्या राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 20 की कमांडर देवांशी परमार ने प्रस्तुत की और मंच का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 19 की कमांडर सिमरन दिवाकर द्वारा किया गयाअंत में सात दिवसीय शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ.

Related Articles

हिन्दी English