ऋषिकेश : आबकारी टीम ऋषिकेश की चंद्रेश्वर नगर में छापेमारी, 10 पेटी जाफरान बरामद, दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : 21 नवंबर की रात्रि लगभग 1.40 बजे आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश में एक चारपहिया वाहन UK08TA5227 को 10 पेटी देसी शराब जाफरान की तस्करी करते हुए सीज किया गया।तस्करी करते हुए दो अभियुक्त रवि जानी पुत्र नीता जानी निवासी मसूरी और किशन कुमार चौहान पुत्र हीरा लाल चौहान निवासी लक्ष्मण चौक देहरादून को धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है । टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह,दीपा सम्मिलित रहे।

Related Articles

हिन्दी English