देहरादून : यूक्रेन मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया है, साथ ही राज्य सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूक्रेन मामले में ट्वीट किया है. जो भी घटनाक्रम हो रहा है अभी तक. उत्तराखंड के युवाओं के परिजनों ने भी मुख्यमंत्री से बात की है. धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी है.यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भी एडवाइजरी जारी की है.भारतीय नागरिकों के लिए. यह तीसरी एडवाइजरी है.

“यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने हेतु राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जनपद के यूक्रेन में रह रहे लोगों की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।इसके साथ ही आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की सूचना सरकार तक पहुंचाने हेतु हेल्पलाइन नंबर 112 भी जारी किया गया है।

ALSO READ:  श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति तथा एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक की बैठक में कर्मचारियों के सैलरी एकाउंट बैनिफिट तथा  स्टेट गवर्नमेंट सैलरी पैकेज पर चर्चा

“देहरादून के सूर्यांश बिष्ट जो कि यूक्रेन में फंसे हुए हैं, आज उनकी माता जी श्रीमती रश्मि बिष्ट जी एवं अंकुर वर्मा के पिताजी से फोन कॉल के माध्यम से बात की, रश्मि बिष्ट जी ने उत्तराखण्ड की आस्था पोखरियाल एवं श्रेया सिंह के भी वहां होने की जानकारी दी।मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है और उन्हें जल्द ही सुरक्षित वापस लाया जाएगा।”

ALSO READ:  प्रकाश पर्व पर हम गुरु गोविंद सिंह  की शिक्षाओं को पुनः जीवंत व जागृत करें ताकि आगे आने वाली पीढ़ियाँ उनके आदर्शों को अपने जीवन में लागू कर सकें-स्वामी चिदानंद सरस्वती

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की। राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के संबंध में PM को जानकारी दी। भारत-रूस के लंबे समय से चले आ रहे विश्वास को दोहराते हुए PM ने रूस और नाटो के बीच मतभेद को केवल बातचीत के द्वारा ही सुलझाए जा सकता है: PMO

Related Articles

हिन्दी English