देहरादून :पंजाबी गायक सिधु मूसेवाला मर्डर का मामला, देहरादून से 6 संदिग्ध पकड़े, पूछताछ जारी
देहरादून : पंजाबी गायक सिधु मूसेवाला का पोस्टमार्टम पूरा हुआ, शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड में एक ढाबे से हत्यारों का सुराग मिलने पर पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड के STF देहरादून के सहयोग से पंजाब नम्बर की 2 स्कोरपियों गाड़ियां हथियार समेत पकड़ी हैं.पलिस सूत्रों के अनुसार इनमें 6 संदिग्धों को लेकर पंजाब पुलिस पंजाब के लिये हुई रवाना हो गयी है. इनमें बिश्नोई गैंग का एक व लारेंस गैंग के 2 सदस्यों के होने की आशंका है.मामले में गेंगेस्टर सुखविंद्र सिँह हैप्पी ऒर दीपक गिरफ्तार हुए हैं. तिहाड़ जेल में लारेंस बिशनोई, काला जठेडी ऒर काला राणा से पूछताछ जारी है.
दिल्ली की सभी जेलों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. गेंगवार रोकने के लिए दिल्ली सुरक्षा बधाई गयी जेलों की. पुलिस की स्पेशल सेल की टीम पंजाब रवाना हो गयी है. उधर दिल्ली में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के निवास का घेराव किया तथा चंडीगद मे भी प्रदर्शन किया.