देहरादून : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिन के दौर पर पहुंचे उत्तराखंड, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री धामी ने किया स्वागत
देहरादून : राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के जौलीग्रांट एयरपोर्ट आगमन पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.)एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया।राष्ट्रपति आज रात राजभवन में बिताएंगे, जबकि कल उन्हें शांतिकुंज हरिद्वार के समारोह में भाग लेना है।
राष्ट्रपति के 27 मार्च को दिव्य प्रेम सेवा मिशन सेवाकुंज के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा तृप्ति भट्ट ने शुक्रवार को बीएचईएच हेलीपैड, सेवाकुंज आश्रम चंडीघाट, समस्त मुख्य मार्ग, कंटीजेंसी मार्ग एवं सेफ हाउस में सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।