देहरादून पुलिस ने बिहार और झारखंड की 2 बालिकाओं को उनके घर वापस लौटाने में सफलता पाई
देहरादून : ऑपरेशन स्माइल के तहत देहरादून पुलिस ने बिहार और झारखंड की 2 बालिकाओं को उनके घर वापस लौटाने में सफलता पाई। ये बालिकाएं एक साल से बालिका निकेतन केदारपुरम, देहरादून में थीं। पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क करने पर आर्थिक तंगी के कारण परिजन देहरादून आने में असमर्थ थे। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बालिकाओं को सुरक्षित उनके गृह राज्य की बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां उचित काउंसलिंग के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा