10 हजार के ईनामी गैंगस्टर को यूपी से गिरफ्तार कर लायी देहरादून पुलिस

अभियुक्त अपने साथियों के साथ लंबे समय से गौकशी तथा गौमांस की तस्करी में था लिप्त

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : 10 हज़ार रुपये के ईनामी गैंगस्टर को दून पुलिस ने ग़ैर प्रान्त उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त अपने साथियों के साथ लंबे समय से गौकशी तथा गौमांस की तस्करी में था लिप्त. अभियुक्त के विरुद्ध उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में विभिन्न अपराधों के दो दर्जन से अधिक मुकदमे है दर्ज. अभियुक्त व उसके साथियों के लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहने पर उनके विरुद्ध थाना क्लेमेंटाउन में गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग किया गया था पंजीकृत. उक्त अभियोग में अभियुक्त के साथी व गैंग लीडर फैजान उर्फ फ़िल्टर को पूर्व में दून पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद किया गया था गिरफ्तार.  घटना के बाद अभियुक्त लगातार चल रहा था फरार, अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 10 हज़ार का ईनाम किया गया था घोषित.  वर्त्तमान में सम्पूर्ण राज्य में वांछित / इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएससी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थानों पर टीमें गठित कर ईनामी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के दिए गए हैं निर्देश. थाना क्लेमेंटटाउन पर पंजीकृत मुक़दमा गैंगस्टर अधिनियम में फरार चल रहे अभियुक्त समीम पुत्र अजीज की पुलिस टीम को गंदेवाड़ा, जिला सहारनपुर में अपने ससुर के घर में छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल एक टीम को सहारनपुर रवाना की गई , आज दिनाँक 15/09/24 को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके ससुर के घर पर दबिश देते हुए अभियुक्त समीम को मौके से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त- समीम पुत्र अजीज निवासी ग्राम गंदेवडा, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश

ALSO READ:  मुख्यमंत्री धामी ने ‘हिन्द दी चादर’ नाटक मंचन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

Related Articles

हिन्दी English