देहरादून : फिर से “पुष्कर” के हाथों उत्तराखण्ड की कमान, 23 मार्च को लेंगे शपथ

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : पुष्कर सिंह धामी होंगे 12वें मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के. एक बार फिर मुख्यमंत्री होंगे पुष्कर सिंह धामी, जी हां बीजेपी कार्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में धामी के नाम पर मोहर लग गई. यानि तय हैं कि धामी 23 मार्च को फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जनधारणा भी यही कह रही थी धामी को सीएम बनाना चाहिए. सब जानते हैं, उत्तराखंड के 2022 विधानसभा चुनावों में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर चुनाव लड़ा गया, लेकिन वो खटीमा से ही चुनाव हार गए.

ऐसे में कयास यह लगाए गए कि मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी की जगह किसी और को मौका दिया जा सकता है. हालांकि पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में कई विधायकों ने आलाकमान से आग्रह किया कि उनकी सीट खाली कर ली जाए और पुष्कर सिंह धामी को वहां से चुनाव लड़ाया जाए. लगभग 11 दिनों के मंथन के बाद आखिरकार फैसला लिया गया है और पुष्कर सिंह धामी को कह दिया गया है की वो सीएम की शपथ लें. वहीं अब 23 मार्च को शपथ लेने के बाद पुष्कर धामी 6 महीने के अंदर चुनाव लड़कर विधायक बनाना होगा. इसके लिए किसी विधायक की सीट खाली की जाएगी यह देखने वाली बात होगी.भारतीय जनता पार्टी की एक बात माननी पड़ेगी जनता की नब्ज को बड़ी जल्दी पकड़ती है. जन धारणा और मांग यही थी कि पुष्कर सिंह धामी दुबारा मुख्यमंत्री बनने चाहिए और पार्टी ने वही किया. ऐसे लिए गए फैसले को पार्टी की लीडरशिप पर कार्यकर्ताओं और आम जन का भरोसा मजबूत करता है.

पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। 47 साल के धामी उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री हैं. उत्तराखंड की खटीमा विधानसभा सीट से लगातार दो बार से विधायक बनते रहे हैं, लेकिन इस बार चूक गए भगत सिंह कोश्यारी के करीबी माने जाने वाले धामी ने भाजपा की युवा इकाई से राजनीति की शुरूआत की थी और 2002 से 2008 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे.

ALSO READ:  ऋषिकेश में युवक नकली लकड़ी की बन्दूक लहरा रहा था चुनावी विजय जुलुश के दौरान, गिरफ्तार

युवकों के बीच मजबूत पकड़-

युवा मोर्चा का नेतृत्व संभालने के बाद उन्होंने प्रदेश भर में घूम-घूमकर यात्राएं की थीं और बेरोजगार युवाओं को एक साथ जोड़कर बड़ी रैलियां कर युवा नेता के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई थी। प्रदेश में अगले साल की शुरूआत में ही चुनाव होने हैं, ऐसे में युवाओं में उनकी पकड़ को देखते हुए बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है.

ALSO READ:  रायवाला : श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में एक दिवसीय मेडिकल रिकॉर्ड में प्रसूति अस्पताल विषयक कार्यशाला का आयोजन

राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का बेहतर विकास होगा. राजनाथ सिंह पर्वेक्षक के तौर पर उत्तराखण्ड आये हैं.

Related Articles

हिन्दी English