देहरादून : रविवार को सुशांत सिंह राजपूत के नाम सेल्फी पॉइंट बनाने की बात कही तो आज पलट गए अब शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम बनेंगे सेल्फी पॉइंट


देहरादून : श्री केदारनाथ में अब शहीद सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर सेल्फी पॉइंट बनेंगे. कल पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा था केदारनाथ फिल्म की शूटिंग हुई थी केदारघाटी में इसलिए वहां पर फिल्म अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के नाम से सेल्फी पॉइंट बनेंगे. लेकिन 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि पलटी मार दी, अब ऐलान हुआ कि सीडीएस विपिन रावत के नाम से बनेंगे सेल्फी पॉइंट और ये ट्वीट भी कर डाला मंत्री जी ने “केदारनाथ धाम मार्ग में विभिन्न जगहों पर भारत के प्रथम रक्षा प्रमुख यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत जी के नाम के सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। यह धरती पुत्र को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही यात्री भी देवभूमि से भावपूर्ण स्मृतियां साथ लेकर जा सकेंगे।”
केदारनाथ धाम मार्ग में विभिन्न जगहों पर भारत के प्रथम रक्षा प्रमुख यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत जी के नाम के सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। यह धरती पुत्र को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही यात्री भी देवभूमि से भावपूर्ण स्मृतियां साथ लेकर जा सकेंगे।@BJP4India pic.twitter.com/TDz9xVSxr0
— Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) May 23, 2022
शहीद रावत की फोटोग्राफ जगह जगह राखी जाएंगी ताकि लोग सेल्फी,फोटो ले सकें इस महान भारतीय सपूत की.