देहरादून : उत्तराखंड पहुँचने पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का एयरपोर्ट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया ऋषिकेश के कांग्रेसियों ने
जौलीग्रांट/देहरादून: रविवार को ऋषिकेश विधानसभा के कांग्रेस जनों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में उत्तराखण्ड आगमन पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का एयरपोर्ट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि जब से प्रभारी देवेन्द्र यादव ने प्रदेश प्रभारी की कमान सम्भाली है तभी से प्रदेश कांग्रेस में नेताओं और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है और आने वाले हरिद्वार पंचायत चुनाव सहित अगले वर्ष प्रदेश में होने वाले नगरीय, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में संगठन की तैयारी को बल मिलेगा।रमोला ने कहा कि आज प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में ज़िला, महानगर व सभी अनुसांगिक संगठनों के अध्यक्षों की बैठक ली जायेगी साथ ही विधायकों पूर्व विधायकों की भी बैठक लेंगे जिसमें आदमी संगठन के कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे।
स्वागत में पार्षद राकेश सिंह, गजेन्द्र विक्रम शाही, विजयपाल सिंह रावत, रणजीत बॉबी, गुरजीत, आदित्य झा, गौरव राणा, प्रिंस सक्सेना, सुमित त्यागी, मनोज त्यागी, हिमांशु कश्यप, यश अरोड़ा सहित दर्जनों कांग्रेस जन मौजूद थे ।