देहरादून : प्रमोशन हुए तो 21 आईपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियां, देहरादून एसएसपी का भी हुआ प्रमोशन
देहरादून : नव वर्ष के दूसरे दिन उत्तराखंड सरकार ने प्रमोशन होने के बाद 21 आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है. सोमवारको सूचि जारी की उन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. सबसे खास बात यह है इसमें किसी भी पुलिस कप्तान को हटाया नहीं गया है. लेकिन उनको नई जिम्मेदारियां दी गई है. सोमवार शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद अपर सचिव गृह अतर सिंह ने यह आदेश जारी किए हैं. आईजी मुख्तार मशीन निदेशक यातायात नीलेश आनंद भरणे कुमाऊं और करण सिंह नगन्याल गढ़वाल रेंज पहले की तरह देखेंगे. आईजी नारायण सिंह नपच्याल सीआईडी और डीआईजी राजीव स्वरूप सुरक्षा देखेंगे उनसे निदेशक बीटीसी का कार्यभार वापस लिया गया है. डीआईजी जन्मेजय खंडूरी यूपीसीएल सतर्कता और योगेंद्र सिंह रावत से कारागार हटाया है. वे अभी सूचना व सुरक्षा का दायित्व देखेंगे. निवेदिता कुकरेती को फायर सर्विस जबकि देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को डीआईजी रैंक में प्रमोशन देने के बाद उनके पास राजधानी के कप्तान का दायित्व भी बरकरार रहेगा।
अपर पुलिस महानिदेशक में प्रोन्नति पी अंशुमान से कार्मिक हटाया गया है. वहीं इंटेलिजेंस व सुरक्षा पूर्व की भांति हुए देखते रहेंगे. आईजी बिन्नी सचदेवा अब मुख्यालय में कार्मिक की जिम्मेदारी देखेंगी.उनसे पुलिस आधुनिकीकरण वापस लिया है. आईजी केवल खुराना प्रशिक्षण, विमला गुंज्याल पुलिस आधुनिकीकरण देखेंगी. उनसे दूरसचार व सीआईडी ले लिया है. वह विशेष सचिव गृह के साथ पहले की तरह एसडीआरएफ, नीरू गर्ग फायर सर्विस, कृष्ण कुमार वीके पुलिस दूरसंचार देखेंगे.उनसे सुरक्षा वापस लिया है.
डीआईजी ददनपाल निदेशक पीटीसी नरेंद्र नगर जबकि यशवंत सिंह कारागार देखेंगे. वहीं सहायक पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक रैंक में प्रोन्नत रेखा यादव को हरिद्वार में यातायात और अपराध, सर्वेश पंवार को पी एच क्यू और घोड़के चंद्रशेखर को उधम सिंह नगर में यातायात व अपराध की जिम्मेदारी दी गयी है.