देहरादून : मंत्री सुबोध उनियाल का हरीश रावत पर हमला, कहा वे उत्तराखंड में चलती फिरती झूठ की मशीन…देखिये विडियो
- गैरसैंण पर फिर रार, स्थायी राजधानी को लेकर बयानबाजी तेज
- हरीश रावत ने कहा था, कांग्रेस बनाना चाहती थी गैरसैंण को स्थायी राजधानी, लेकिन जिन्होंने कांग्रेस सरकार को गिराने का षड़यंत्र रचा वे नहीं चाहते थे स्थायी राजधानी बने गैरसैंण
- सुबोध उनियाल ने हरीश रावत पर जोरदार हमला, कहा वे चलती फिरती झूठ की मशीन हैं राज्य में
- वर्तमान में ग्रीष्मकालीन राजधानी हैं गैरसैंण, स्थायी राजधानी न बनने से राज्य के लोग ठगा महसूस कर रहे हैं अभी तक
देहरादून : नरेन्द्र नगर से भाजपा विधायक और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर बड़ा हमला बोला है. हरीश रावत ने गैरसैण पर एक बयान दिया था. उन्हूने कहा था गैरसैण को स्थायी राजधानी बनाना चाहती थी कांग्रेस, लेकिन जिन लोगों उस समय कांग्रेस के खिलाफ षड़यंत्र रचा था वे लोग नहीं चाहते थे गैरसैण स्थाई राजधानी बने. इसी बयान के जवाब में मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, मुझे हैरानी हो रही है, उन जैसा बरिष्ठ नेता ऐसे बयान दे रहा है…उन्हूने, कहा वे झूठ की चलती फिरती मशीन हैं उत्तराखंड में. कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुक्सान पहुचाने वाले हरीश रावत ही हैं. उन्हूने गैरसैण पर दिए गए बयान पर आश्चर्य जताया है. उनियाल ने कहा, हम लोगों को दोषी बताया जा रहा है, हम लोगों के कांग्रेस छोड़ने के एक साल बाद तक वे मुख्यमंत्री रहे उत्तराखंड में, आखिर क्योँ उन्होंने गैरसैण पर फैसला नहीं लिया ? मंत्री ने कहा, लेकिन हरीश रावत के बयानों में ढलती उम्र का असर साफ़ दिखाई दे रहा है, वे चलती फिरती मशीन हैं झूठ की उत्तराखंड में. उत्तराखंड में कांग्रेस को अगर गर्त में डालने का काम किया है तो वह हरीश रावत हैं .मैं उनको सलाह दे रहा हूँ वे बानप्रस्थ आश्रम जाएँ और संस्यास ले लेना चाहिए.