देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत को बधाई देने उनके घर पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई नेता
देहरादून : राजनीती में विचारधारा की लड़ाई होती है. लेकिन एक दूसरे के प्रति आदर सम्मान बना रहता है. एक स्वच्छ लोकतंत्र में यही होना भी चाहिए. दूसरी तरफ इस तरह के तस्वीरें राजनीतिक दृष्टिकोण से समझें तो कहानी दूसरी तरफ भी ले जाती है. बहरहाल, राजनीती में कुछ भी संभव हो सकता है. फिलहाल जन्मदिन के बहाने ही मुलाकात हुई इसी बहाने हाले बयाँ पूछ लिया. जो होना भी चाहिए. इसके अलावा देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा (भाजपा) भी मिलने पहुंचे हरीश रावत से और बधाई दी जन्म दिन की. राजपुर विधायक खजान दास (भाजपा) भी मिलने पहुंचे.
वहीँ मुलाकात के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने पोस्ट की तस्वीरें और लिखा––“आज देहरादून स्थित आवास पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat जी ने मेरे जन्मदिन के अवसर पर भेंट कर मुझे शुभकामनाएं दी, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद”