देहरादून : महेंद्र भट्ट बने भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय नेतृत्व ने किया नियुक्ति पत्र जारी
देहरादून : उत्तराखंड बीजेपी से बड़ी ख़बर…महेंद्र भट्ट बने भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय नेतृत्व ने किया नियुक्ति पत्र जारी. पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट बने बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष. राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने किया पत्र जारी. निर्वतमान अध्यक्ष मदन कौशिक ने देर रात सौंपा इस्तीफा : सूत्र
आपको बता दें, महेंद्र भट्ट की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद इस तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था. हालांकि, भट्ट का कहना है कि उन्होंने मुलाकात के लिए पूर्व में समय लिया था और यह पूरी तरह से सामान्य शिष्टाचार भेंट थी. विधानसभा चुनाव के बाद से कौशिक के स्थान पर गढ़वाल मंडल के किसी ब्राह्मण नेता को संगठन की कमान सौंपे जाने की चर्चाएं गरमाती रही थी. पिछले कुछ समय से इन चर्चाओं का बाजार थम गया था लेकिन एक दो दिन में अब अचानक प्रदेश अध्यक्ष को बदले जाने की अफवाह तेज हो गई थी. बदरीनाथ से रहे विधायक महेंद्र भट्ट की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद इस तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था उसके बाद उनके नाम पर मुहर लग गयी. हालांकि, भट्ट का कहना था दिल्ली में कि उन्होंने मुलाकात के लिए पूर्व में समय लिया था और यह पूरी तरह से सामान्य शिष्टाचार भेंट थी. हालाँकि खजान दास भी दिल्ली में थे. सूत्रों की में तो जल्द प्रदेश में मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो सकता है.