देहरादून : ज्योति रौतेला बनी उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष, चार बरिष्ठ उपाध्यक्ष भी बनायी गयीं
देहरादून :उत्तराखंड ठीक चुनवा से पहले महिला संगठन को मबजूत करने के लिए ज्योति रौतेला को उत्तराखंड महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीँ चार बरिष्ठ उपाध्यक्ष भी बनाये गए हैं जिनमें प्रमुख नाम हैं-
बरिष्ठ उपाध्यक्ष-
- कमलेश रमन
- अलका पाल
- भागीरथी बिष्ट
- आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा
आपको बता दें सरिता आर्य थी महिला अध्यक्ष नैनीताल से. वे अब भाजपा में चली गयीं हैं और नैनीताल से प्रत्याशी हैं भाजपा की. उसके बाद अध्यक्ष पद खाली था. वहीँ ज्योति रौतेला को जिम्मेदारी देने के बाद पार्टी ने एक तरह से Damage Control/एडजस्टमेंट करने की कोशिश की है. क्योँकि ज्योति रौतेला का कार्यक्षेत्र लैंड्सडौन रहा है. बाकी चार अन्य को जो जिम्मेदारी दी गयी हैं वे भी बरिष्ठ कांग्रेस नेत्री/पदाधिकारी रही हैं.