देहरादून : राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों की महिलाओं को किया सम्मानित, रितु खंडूडी रहीं मुख्य अतिथि

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : द अटलांटिस क्लब, पंडितवादी (नजदीक आईएमए) में वीरबार को उत्तराखंड राज्य महिला आयोग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित होने वाली रिसोर्स पर्सन्स महिलाओं को सम्मानित किया गया एवं स्वास्थ्य शिक्षा कानून आदि विषयों की जानकारी विशेषज्ञों ने दी. वीरवार को हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोटद्वार से भाजपा विधायक रितु खंडूडी रहीं. वहीँ विशिष्ट अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर रहीं. वहीँ रितु खंडूडी ने कहा महिलाओं को आत्मनिर्भर होना बहुत जरुरी है और स्वावलम्बी होना उससे भी अधिक जरुरी है. हमारी महिलायें अच्छा काम कर रही हैं उनको और मौके दिए जाएँ तो हर क्षेत्र में वे झंडा गाड़ सकती हैं. वहीँ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा महिलाओं के खिलाफ हिंसा, शोषण होता उसमें कमी लाना है, हमें एक दूसरे पर भरोसा कर साथ देना है समाज में क्या हो रहा है उसकी जानकारी देनी चाहिए. इससे समाज मजबूत तो होता ही है साथ इस तरह की घटनाओं जो महिळाओं के खिलाफ हो रहे है उनमें कमी आएगी. सम्मानित महिलों को सम्बोधित करते हुए कहा आपने समाज में अपना नाम किया है, समाज में एक अलग जगह बनायी है. आपने समाज में संघर्ष किया है आपको देखकर अन्य महिलाएं प्रेरित होंगी.

ALSO READ:  बागेश्वर में मंत्री प्रेमचंद के बयान पर बवाल, कांग्रेस ने फूंका पुतला

इसा दौरान, उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल समेत तीनों उपाध्यक्ष ज्योतिषा मिश्रा, पुष्पा पासवान एवं शायरा बानो समेत सैकड़ों महिलायें रहीं मौजूद. कार्यक्रम का संचालन सदस्य सचिव कामनी गुप्ता ने किया.

Related Articles

हिन्दी English