कांग्रेस प्रभारी देहरादून प्रकाश जोशी रहेंगे 5 नवंबर को ऋषिकेश में निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर करेंगे बैठक
ऋषिकेश : निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस भी जुटी. गुरूवार को देहरादून प्रभारी प्रकाश जोशी रहेंगे ऋषिकेश में. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने बताया कि कल दिनांक 5/12/024 दिन–गुरुवार, समय– शाम 4:00 बजे से ‘नगर निगम स्थित स्वर्णजयंती सभागार’ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं जिला देहरादून प्रभारी प्रकाश जोशी महानगर कांग्रेस ऋषिकेश के समस्त कांग्रेसजनों एवं फ़्रंटल संगठन के अध्यक्षगण, पदाधिकारीगण, सदस्यगणों तथा सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ आगामी “निकाय चुनाव” की तैयारियों को लेकर संवाद करेंगे और संगठन की मजबूती व निकाय चुनाव जीतने के लिए अपनी रणनीति के तहत कार्यकर्ताओं को दिशा–निर्देश देंगे और सभी सीनियरों से विचार– मंथन करेंगे ।