देहरादून :”छोड़ दूंगा राजनीती” अगर राज्य में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने की बात कहना…साबित हुई तो: हरीश रावत

उन्हें लगता है कि यह राजनीति में मेरा अस्तित्व खत्म करने का एक अवसर है :हरीश रावत

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा छोड़ दूंगा राजनीती अगर यह बात साबित हो गयी की मैंने राज्य में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने की बात कही हो तो. उन्होंने भाजपा और कांग्रेस नेता के समर्थकों पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा मेरे ऊपर बिन सर पैर के आरोप लग रहे हैं. आपको बता दें, भाजपा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान के प्रमुख हरीश रावत के इस कथित बयान को चुनावों से पहले एक प्रमुख मुद्दा बना दिया था. राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 47 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है. हरीश रावत ने फेसबुक और ट्विटर पर काफी शक्रिया रहते हैं और अधिकतर सोशल मीडिया से अपनी बात रखते हैं. साथ ही रावत ने कहा, मुस्लिम विश्वविद्यालय स्थापित करने का उनका कथित बयान साबित हो जाता है तो वह महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बैठकर राजनीति छोड़ने की घोषणा कर देंगे

ALSO READ:  ऋषिकेश आबकारी टीम की रेड, लक्कड़ घाट इलाके में, १ गिरफ्तार

रविवार को फेसबुक पर जारी एक पोस्ट में रावत ने कहा, “चुनाव में हमारी हार के बाद काफी समय से बिना किसी वजह के मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर बेबुनियाद आरोपों की बौछार की जा रही है. भाजपा समर्थकों के अलावा, हमारे एक नेता से जुड़े कुछ लोग भी मुझ पर निशाना साध रहे हैं. उन्हें लगता है कि यह राजनीति में मेरा अस्तित्व खत्म करने का एक अवसर है.”

ALSO READ:  "ममत्व" का अहसास करा रहा है समाज को, सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस

इससे पहले भी इस सम्बन्ध में 19 मार्च को फेसबुक पर लिखा था—

ये तो फेसबुक पोस्ट है जिसमें राजनीती छोड़ने की बात कही है अगर साबित हुआ तो बयान—-

Related Articles

हिन्दी English