देहरादून: मैं सीएम ही बनूंगा या फिर घर पर बैठूंगा : हरीश रावत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान आया है मैं मुख्यमंत्री ही बनूँगा या फिर घर बैठ जाऊँगा. 10 मार्च को नतीजे आने हैं. कौन बनेगा मुख्यमंत्री का मुद्दा कांग्रेस में एक बार फिर से सामने आ गया है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने मंगलवार को साफ कहा कि हरीश रावत या तो सीएम ही हो सकता है अन्यथा घर ही बैठ सकता है। इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है। हालांकि रावत कैंप शुरू से रावत को मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी करता आ रहा है। गुटबाजी भी सामने दिख रही है.चुनाव से पहले भी चुनाव के दौरान भी. ऐसे में कौन बनेगा मुख्यमंत्री के मुद्दे पर हरीश रावत ने साफ तौर पर अपना इरादा जाहिर कर दूसरे गुट को आगाह कर दिया है.

ALSO READ:  प्रतिभागियों ने लिया जीवन बचाने का प्रशिक्षण...एम्स में आउटरीच सेल का बीएलएस ,वर्क प्लेस फ़ास्ट एड और होम हेल्थ एड दक्षता कार्यक्रम

रावत की मीडिया से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। रावत के अनुसार, मैं यदि हूं तो अपनी सोच के उत्तराखंड का विकास करूंगा। यह जरूर है कि सभी की सोच को समावेशित करूंगा। अब वक्त नहीं है कि केवल पद के लिए मैं अपनी सोच के साथ समझौता कर लूं। रावत ने कहा कि अब मेरी उम्र यह नहीं रही है कि मैं मैं मैं कह कर कुछ करूं। यह साफ सी बात है कि हरीश रावत या तो मुख्यमंत्री बने या फिर घर बैठूं। मैं पद के लिए सोच के साथ समझौता नहीं कर सकता। मतदान को देखते हुए कांग्रेस आश्वस्त है सरकार बनाने को लेकर. वहीँ भाजपा कह रही है कभी कभी 45 पार.

Related Articles

हिन्दी English