देहरादून : हिंदी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को उत्तराखंड में भी किया गया टैक्स फ्री, कार्यवाहक सीएम धामी ने भी देखी फिल्म

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात के बाद उत्तराखंड ने भी “द कश्मीर फाइल्स” को टैक्स फ्री कर दिया है. आज कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी फिल्म देखी पिक्चर हाल में जाकर. इससे पहले आज धामी ने फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से फ़ोन पर बात की और उनको शानदार फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद कहा. साथ ही उसके बाद सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया जाए.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से नववर्ष के अवसर पर कई मंत्री और अधिकारी मुलाकात करने पहुंचे

वहीँ फिल्म देखने के बाद धामी ने ट्वीट किया – “आज देहरादून स्थित सिनेमा हॉल में श्री @vivekagnihotri जी द्वारा निर्देशित, कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” देखने का अवसर प्राप्त हुआ।आम जनमानस पर हुए अत्याचार की पराकाष्ठा को जीवंत कर देने वाली यह फिल्म नई पीढ़ी को इतिहास से रूबरू कराती है।

Related Articles

हिन्दी English