देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बिजली कटौती को लेकर सरकार को घेरा…एक घंटे के मौन उपवास पर बैठ जताया विरोध

देहरादून ; पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बिजली कटौती को लेकर सरकार को घेरा है. वे एक घंटे के मौन उपवास पर भी बैठे विरोध स्वरुप. लेकिन कईं बिंदु महत्ग्पूर्ण हैं जिनको आपको भी जानना चाहिए जो उन्हूने उठाये हैं. जानिये उन्हूने क्या कहा ?
“सरकार की अक्रमण्डता और बिजली विभाग की गलतियों का दुष्प्रभाव राज्य के उपभोक्ताओं को भोगना पड़ रहा है! एक तरफ बिजली के दाम बड़ा दिये गये तो दूसरी तरफ बिजली के न्यूनतम् बिल की राशि भी बढ़ा दी गई और हद तो तब हो गई जब उपभोक्ता के पूर्व में जमा सिक्योरिटी डिपॉजिट को बिना बताए मनमाने तरीके से बढ़ाकर मासिक बिजली के बिल में जोड़ करके वसूला जा रहा है। रावत ने कहा, पहले बिजली देने के नाम पर उपभोक्ताओं से लगभग लूट और अब अघोषित विद्युत कटौती, किसान भी परेशान और आम इंसान भी परेशान। “
यह पो९स्त 29 मई की है ….”मैं कल दिनांक-30 मई, 2024 को विद्युत विभाग के इस रवैए के खिलाफ अपने देहरादून स्थित आवास पर प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक 1 घंटे का #मौन_उपवास रखूंगा और यदि स्थिति नहीं सुधरी तो यूपीसीएल के मुख्य कार्यालय के सामने मैं एकांगी उपवास पर बैठूंगा।”