देहरादून : वन मंत्री सुबोध उनियाल ने ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2025 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया

देहरादून : कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2025 की तैयारियों का मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की मेजबानी करना देवभूमि उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। यह प्रतियोगिता न केवल राज्य की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन प्रदान करेगी, बल्कि उत्तराखंड की पहचान को भी राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगी।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड आज खेल, पर्यावरण और पर्यटन के क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। इस प्रकार के आयोजन राज्य के युवाओं में उत्साह, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को सशक्त करेंगे।




