देहरादून: पहले कोई और फिर कोई और ! डोईवाला बनी ‘फुल एक्सपेरिमेंट’ सीट ! अंतिम समय में गैरोला को थमाया टिकट, भीतरघात संभव !

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : डोईवाला सीट बनी बीजेपी की प्रयोगशाला, प्रत्याशी की औपचारिक घोषणा से पहले ही बदल गए प्रत्याशी. एक तो सबसे लास्ट में सीट पर प्रयाशी की घोषणा हुई. फिर अंतिम समय पर प्रेतषि बदल दिया गया. इससे समझ सकते हैं कितना अनिश्चितता है पार्टी में इस सीट को लेकर. भीतरघात होनी की पूरी संभावना लग रही है. वहीँ दावेदार कई थे.

उत्तराखंड की डोईवाला विधानसभा में बीजेपी संगठन ने किया फिर बड़ा उलटफेर। बीजेपी ने डोईवाला में प्रत्याशी की औपचारिक घोषणा से पहले संभावित प्रत्याशी दीप्ति रावत की जगह अब बृज भूषण गैरोला को अपना प्रत्याशी बनाया है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का करीबी बताए जाते हैं बृज भूषण गैरोला। कल से दीप्ति रावत के खिलाफ स्थानीय दावेदारों ने मोर्चा खोला हुआ था। ऐसे में पार्टी आलाकमान ने बीच का रास्ता निकालते हुए बृज भूषण गैरोला को प्रत्याशी बनाया है।आज बृज भूषण गैरोला नामांकन करेंगे। हालांकि डोईवाला में भाजपा में बगावत चरम पर पहुंच गई है।

ALSO READ:  BJP ऋषिकेश के पार्षद प्रत्याशी की लिस्ट जारी हुई

जितेंद्र नेगी, सौरभ थपलियाल और सुभाष भट्ट निर्दलीय लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। ऐसे में जीतेन्द्र नेगी काफी मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है.कांग्रेस ने भी पहले मोहित उनियाल को दिया टिकट फिर गौरव चौधरी को दे दिया टिकट. कांग्रेस और भाजपा के लिए एक्सपेरिमेंट सीट हो गयी डोईवाला अब. डोईवाला सीट को जिस तरह से फूटबाल बना दिया दोनों दलों ने, इसका खामियाजा दोनों दलों को भुगतना पड़ सकता है और तीसरे को फायदा न हो जाए. जनता सब जानती है अब….सब समझती है. ऐसे में वोटर्स तय करेंगे किसको सबक सिखाना है और किसको विधानसभा भेजना है.

Related Articles

हिन्दी English