देहरादून : पहले पति से अनबन फिर लिव-इन-रिलेशनिप में रह रहीं महिला ने आत्महत्या की युवक से तंग आकर, 5 के खिलाफ मुक़दमा

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून : एक युवती ने आत्महत्या कर ली. क्लेमनटाउन थाना इलाके की घटना है. पति से अनबन के बाद एक युवक संग लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती की आत्महत्या में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमाा दर्ज हुआ है। आरोप है कि उनके उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने आत्महत्या की.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीँ क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि नैल तल्ला, थराली निवासी काजल की शादी 2016 में प्रवेश कुमार के साथ हुई.उसके बाद पति ने अनबन होने के चलते वह जनवरी 2022 से रविंद्र कुमार कश्यप के साथ ओगल भट्टा में लिवइन रिलेशनशिप में रह रही थी. 21 अप्रैल को शाम सुसाइड नोट लिखकर उसने आत्महत्या कर ली थी.

ALSO READ:  नैनीताल : कार्यकर्ता संगठन की शक्ति और आत्मा – भाजपा प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार

आरोप है कि शव के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने रविंद्र, उसके पिता विजयपाल, मां और रविंद्र के दोस्त सचिन व सोनी को जिम्मेदार ठहराया. इसके बाद लड़की के पिता ने पांचों आरोपियों के खिलाफ क्लेमनटाउन थाने में तहरीर दी. तहरीर पर पुलिस ने पीड़िता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.

ALSO READ:  “Blinkit से लेकर Zomato तक, सभी डिलीवरी कर्मियों को पुलिस ने बुलाया, जानें मामला

Related Articles

हिन्दी English