देहरादून : जिला आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट को उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित

देहरादून : जिला आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट को आबकारी विभाग में उनके उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्यों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. किसी भी अधिकारी के लिए इससे बढकर और क्या हो सकता है राज्य का मुखिया उसको सम्मानित कर रहा हो.
मंगलवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेरणा बिष्ट को सम्मानित किया. वे मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल की निवासी हैं. वर्ष 2013 बैच की लोक सेवा आयोग की अधिकारी हैं. उन्हें सचिवालय देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2023 24 में उत्कृष्ट कार्य करने के प्रशस्ति पत्र प्रदान दिया गया।उनकी शिक्षा ऋषिकेश के सरस्वती विद्या मंदिर से उई है. इससे पहले वे नरेन्द्र नगर में पोस्टेड रहीं हैं. Certificate of Appreciation में जो लिखा है वह इस प्रकार है. “उत्तराखंड सरकार आबकारी विभाग की तरफ से प्रशस्ति पत्र (Certificate of Appreciation) प्रेरणा बिष्ट, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3 जनपद देहरादून के द्वारा अपराध निरोधक क्षेत्र में वर्ष 2023-24 की अवधि में प्रतिबद्धता के साथ किये गए उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य हेतु विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है. भविष्य में इसी प्रतिबधाद्ता एवं मनोयोग के साथ कर्तब्यों के निर्वहन से विभाग की छवि बनाये रखेंगे. आपको बता दें प्रेरणा बिष्ट तेज तर्रार अधिकारी मानी जाती हैं. उनके कार्यकाल के दौरान अवैध शराब के ठिकानों और अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर कार्यवाही की गयी. जिससे सरकार को काफी राजस्व प्राप्त हुआ साथ ही कई अभियुक्त जेल में हैं. प्रेरणा बिष्ट ने आपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा यह बिना टीम के नहीं हो सकता है.अधिकारियों के सहयोग और टीम की बेहतर कोर्डिनेशन से हम काम कर पाते हैं. हमें काम करने की प्रेरणा मिलती है.