देहरादून : जिला भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने पूर्व CM व् वर्तमान सांसद निशंक से मिलकर ऋषिकेश में हो रहीं यातायात की असुविधाओं के विषय में अवगत कराया

देहरादून/ऋषिकेश : भारतीय जनता पार्टी सांगठनिक जिला ऋषिकेश के जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री व् वर्तमान में हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से औपचारिक भेंट की l भेंटवार्ता दौरान राणा ने ऋषिकेश में हो रहीं यातायात की असुविधाओं के विषय में निशंक को अवगत कराया l उन्होंने बताया कि गौरा देवी चौक को पुराने रेलवे-स्टेशन से जोड़ने वाले मार्ग पर नयी रेलवे लाईने बिछाये जाने के कारण सड़क मार्ग काफी संकरा हो गया और मात्र 8 फुट रह गया हैं l जबकि इस मार्ग पर आवागमन का अत्यधिक दबाव रहता है l क्योंकि इंदिरा नगर ,आशुतोष नगर, और प्रगति विहार के निवासियों का यह मुख्य मार्ग है l जिस कारण यहां पर यातायात अत्यधिक प्रभावित हो रहा है l
इस विषय पर कुछ सुझाव देते हुए उन्होंने कहा की पुराने रेलवे स्टेशन के समीप ही ग्रीफ द्वारा एक मंदिर बनाया गया है जिसका चबूतरा काफी आगे तक आने के कारण सड़क को घेर रहा है l यदि उस चबूतरे को थोड़ा सा कम कर दिया जाए तो आमजन को होने वाली असुविधा से कुछ निजात मिल सकती है l राणा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री व् वर्तमान में हरिद्वार से सांसद निशंक से आग्रह किया गया कि इस संबंध में संज्ञान लेने की आप अवश्य कृपा करेंगे l निशंक द्वारा भी आश्वासन दिया गया कि वह अवश्य ही इस समस्या के निदान के लिए प्रयास करेंगे l