देहरादून : अनुशासित पार्टी (BJP) ने आज 6 को 6 वर्ष के लिए दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, एक वर्तमान विधायक भी है उनमें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी सबसे अनुशासित पार्टी मानी जाती है. लेकिन उत्तराखण्ड की बात करें तो इस विधानसभा चुनाव में अनुशासन कई जगह, कई तरीके से टूटता दिखा. आज उसी क्रम में अनुशासित पार्टी ने भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 6 लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन लोगों में से 6 लोगों को चुना और कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

ALSO READ:  सरकार  साहित्य और संस्कृति के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध-  सीएम धामी

सभी को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। जिन सदस्यों पर कार्रवाई की गई है उनमें टीका प्रसाद मैखुरी कर्ण प्रयाग से, महावीर सिंह रागंड़ धनौल्टी से, जितेंद्र नेगी डोईवाला से, धीरेन्द्र चौहान कोटद्वार से, मनोज शाह भीमताल से तथा राजकुमार ठुकराल रुद्र्पुर से हैं. ठुकराल वर्तमान में विधायक भी हैं. चौहान ने कहा अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

हिन्दी English