देहरादून : रक्षा मंत्री पहुंचे उत्तराखण्ड, मुख्यमंत्री धामी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत, उत्तरकाशी दौरे पर हैं रक्षा मंत्री और सीएम

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत किया।इसके बाद रक्षा मंत्री उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए.

वहीँ उत्तरकाशी डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 6 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे देहरादून से हैलीकॅाप्टर द्वारा प्रस्थान कर पूर्वाह्न 11.30 बजे जनपद के मातली हैलीपैड पहुंचेगें। इसके बाद रक्षा मंत्री सड़क मार्ग से पूर्वाह्न 11.50 बजे काशी विश्वनाथ मन्दिर पहुचेगें। तदुपरान्त सड़क मार्ग से अपराह्न 12.10 बजे कार्यक्रम स्थल उत्तरकाशी स्थित जोशियाड़ा ग्राउण्ड पहुंचकर विजय संकल्प यात्रा समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेेंगे। इसके बाद रक्षा मंत्री अपराह्न 1.45 बजे जोशियाड़ा ग्राउण्ड से मातली हैलीपैड के लिए प्रस्थान करेगें. वहां से हैलीकॅाप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेगें।

Related Articles

हिन्दी English