देहरादून : उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रियंका की रैलियों को लेकर की बैठक 

रुड़की में होने जा रही प्रियंका गांधी की जनसभा के लिए कोऑर्डिनेटर के तौर पर सह प्रभारी दीपिका पांडे को नियुक्त किया है

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा  गुरूवार को देहरादून पहुंची. पार्टी प्रभारी के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद कुमारी शैलजा ने प्रदेश मुख्यालय में 13 अप्रैल को प्रियंका गांधी की रुड़की और रामनगर में होने वाली जनसभाओं की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस बैठक में पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्हूने भाजपा पर हमला बोलते हुए पार्टी को सबसे अमीर पार्टी बताया.उनके द्वारा  चुनाव में पैसा खूब लगाया जा रहा है. सब जगह उनके ही होर्डिंग दिख रहे हैं. अमीर पार्टी कैसे बनी सब जानते हैं. कुमारी शैलजा ने आरोप लगाया की इलेक्टोरल बॉन्ड कैसे खरीदे गए? कैसे पार्टी की तिजोरी भरी? यह सब लोगों को नजर आ रहा है.

ALSO READ:  प्रदेश भाजपा कार्यालय में नगर निकाय चुनाव के सन्दर्भ में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई

उन्होंने कहा प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. आज और कल प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को देखते हुए सभी साथियों से चर्चा की जाएगी. कुमारी शैलजा ने हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में रुड़की में होने जा रही प्रियंका गांधी की जनसभा के लिए कोऑर्डिनेटर के तौर पर सह प्रभारी दीपिका पांडे को नियुक्त किया है. कुमारी शैलजा ने बताया जनसभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन को भी जिम्मेदारी दी गई है. प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को देखते हुए वह कल रुड़की जा रही हैं.

Related Articles

हिन्दी English