देहरादून : कांग्रेस ने प्रदेश महामंत्री (संगठन) विजय सारस्वत को सौंपी अहम जिम्मेदारी, केन्द्रीय नेताओं एवं प्रदेश चुनाव अधिकारियों के साथ करेंगे समन्वय
देहरादून : उत्तराखण्ड प्रदेश में पार्टी के संगठनात्मक चुनाव हेतु प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत को केन्द्रीय नेताओं एवं प्रदेश चुनाव अधिकारियों के साथ समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपरोक्त जानकारी देेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि प्रदेश में पार्टी के संगठनात्मक चुनाव गतिमान हैं जिसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त पी.आर.ओ. सांसद जी.सी. चन्द्र शेखर, एपीआरओ जयशंकर पाठक एवं एपीआरओ मनोज भारद्वाज के साथ समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने कहा कि विजय सारस्वत प्रदेश में होने वाले पार्टी के संगठनात्मक चुनाव में सभी जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटियों के साथ-साथ अनुषांगिक संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के साथ लगातार सम्पर्क कर निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में सहयोग करेंगे।
ज्ञातव्य हो कि विजय सारस्वत इससे पूर्व भी यशपाल आर्य के अध्यक्षीय कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं तत्कालीन पीआरओ मुकुट मिथि तथा प्रीतम सिंह के अध्यक्षीय कार्यकाल में हुए पार्टी संगठनात्मक चुनाव में तत्कालीन पीआरओ पूर्व सांसद जे.पी. अग्रवाल के साथ समन्वय की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं.