देहरादून : मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना…कोरोना काल में माता पिता को गवां देने वाले बच्चों के खातों में 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक की धनराशि DBT के माध्यम से जारी


देहरादून : राज्य में कोरोना काल में माता पिता को गवां देने वाले बच्चों के खातों में 01 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक की धनराशि DBT के माध्यम से जारी की है. राज्य सरकार ने इस दिशा में काफी सकारात्मक और अच्छी पहल की है. जिसकी सबने तारीफ की है. राज्य सरकार में महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, “बच्चों मामा और बुआ आपके हमेशा साथ हैं I”आज मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत “कोरोना काल में माता पिता को गवां देने वाले बच्चों के खातों में 01 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक की धनराशि DBT के माध्यम से जारी की।माननीय मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की यह योजना बेसहारा बच्चों के लिए वरदान साबित हुई है। इन सभी बच्चों के लिए मैंने हमेशा स्वयं को उनकी बुआ के रूप में माना और हमेशा यह प्रयास किया कि मेरे जरूरतमंद भतीजे और भतीजियों को उनके लालन पालन के लिए पैसा समय से मिलता रहे।प्रदेश के सभी जनपदों में कुल मिलाकर लगभग 5542 लाभार्थियों को 4 करोड़ 96 लाख 38 हजार रुपये की धनराशि डीबीटी की गयी।


