देहरादून : राहुल गांधी की सफल यात्रा के समापन का श्रेय मुख्यमंत्री धामी ना ले:धीरेंद्र प्रताप

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी की सफल भारत जोड़ो यात्रा के समापन का श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लिए जाने का मखौल उड़ाते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री के इस बयान को खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे बताया है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि राहुल गांधी ने जब से कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी तभी से भाजपा के नेता इसका मखौल उड़ाने में लगे थे परंतु राहुल गांधी ने जिस बहादुरी और विश्वास के साथ इस यात्रा को पूरा किया है वह उनकी इच्छा शक्ति और देश की एकता और अखंडता के प्रति उनका समर्पण दर्शाता है।उन्होंने कहा लाल चौक पर झंडा फहरा कर एक बार फिर से राहुल गांधी ने सिद्ध कर दिया है कि वह उस बहादुर नेहरू और गांधी परिवार की बहादुर संतान है जिसके दो- दो प्रधानमंत्रियों ने देश के लिए शहादत दी और जिनके बाप दादा ने देश की आजादी के लिए लंबी जेल यात्राएं सही और आजादी के बाद देश के नव निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया।

ALSO READ:  नव वर्ष के आगमन पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाय-मुख्यमंत्री

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राहुल गांधी की जम्मू कश्मीर में यात्रा के समापन पर धारा 370 का हवाला दिए जाने को “छोटा मुंह बड़ी बात” की संज्ञा दी और कहा कि जब भी कांग्रेस आएगी, कांग्रेस एक बार फिर से जम्मू और कश्मीर को एक संगठित प्रदेश बनाकर वहां के लोगों की जन आकांक्षाओं के विपरीत लिए गए केंद्र के फैसले को बदलने का काम करेगी . उन्होंने कहा राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर के लोगों ने हाथों-हाथ लिया है और राज्य के दो शक्तिशाली नेता उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती इस यात्रा में उनका स्वागत करते दिखाई दिए ।यही नहीं हजारों कश्मीरियों ने भी उनका स्वागत किया ।प्रताप ने कहा आगामी विधानसभा के चुनाव राहुल गांधी की देश में बढ़ती लोकप्रियता और जनता में स्वीकार्यता कोशिश करेंगे। जिसकी शुरुआत हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव से हो चुकी है ।उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार का राहुल गांधी को एकमात्र विकल्प बताया।

Related Articles

हिन्दी English