देहरादून : हुआ भाजपा का प्रचार रथ रवाना डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में, सरकार की नीतियां रखेगा जनता के सामने

ख़बर शेयर करें -

डोईवाला/देहरादून : डोईवाला मंडल में भाजपा के केंद्र सरकार व राज्य सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार करने के लिए प्रचार रथ को रवाना किया. डोईवाला मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल व जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने भाजपा के प्रचार रथ को पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये प्रचार रथ भाजपा सरकार कि केंद्र व प्रदेश की जानकारी योजनाओं की जानकारी देने का काम करेगा।

ALSO READ:  अब उत्तराखंड में आप पेमेंट कीजिये और स्टेट गेस्ट हाउस किराए पर लीजिये, निर्देश जारी

उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले 5 वर्षों में ऑल वेदर रोड ,चार धाम विकास, कर्णप्रयाग रेल लाइन जैसी मेगा योजनाएं गतिमान है, ऐसी अनेको योजनाएं और सर्वांगीण विकास आगे भी चलता रहेगा प्रदेश सरकार ने अटल आयुष्मान योजना, उज्वला योजना, हर घर नल नल जल कल्याण आदि योजनाओं से विकास की नई इबारत लिखी है। इस बार भाजपा अपने रीती नीतियों, अपने सरकार के कार्यों, कार्यकर्ताओं के परिश्रम के दम पर और जनता के आशिर्वाद से पुनः सत्तासीन होने जा रही हैं।

ALSO READ:  भीमताल में हुई सड़क दुर्घटना के दो गंभीर घायलों को हल्द्वानी से हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश लाया गया

इस अवसर पर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुषमा चौधरी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता जोशी , कुसुम सिद्धू, आरती लखेड़ा, वर्षा वर्मा,माया अधिकारी पुष्पा कुमाई, आशा सेमवाल,राममूर्ती ताई, अल्पना वर्मा शशी नेगी , पूनम तोमर, सुमित्रा नेगी,संगीता देवी , सभासद हिमांशु राणाआदि शामिल थे

Related Articles

हिन्दी English