देहरादून :कई सिटिंग विधायकों के टिकट काट सकती है इस बार भाजपा ! कई नए चेहरे दिख सकते हैं चुनाव में

ख़बर शेयर करें -

देहरादून/दिल्ली : सूत्रों के हवाले से उत्तराखंड की बड़ी खबर, BJP आज जारी करेगी पहली लिस्ट, ऐसे में कई सिटिंग विधायकों की टिकट काटने की सम्भावना है. अल्मोड़ा संसदीय सीट पर चार सिटिंग विधायकों पर तलवार लटक सकती है, अल्मोड़ा, गंगोलीहाट, द्वाराहाट, कांडा-कपकोट में दिख सकता है नया चेहरा पार्टी की तरफ से , झबरेड़ा में सिटिंग विधायक देशराज कर्णवाल की जगह उनकी पत्नी वैजयंती को थमा सकती है टिकट पार्टी.

वहीँ तराई की बात करें तो काशीपुर में विधायक हरभजन सिंह चीमा की जगह बेटे को टिकट मिल सकता है,वहीँ गढ़वाल में पौड़ी में सिटिंग विधायक मुकेश कोली की जगह किसी और बना सकती है प्रत्याशी पार्टी इस बार. सबसे महत्वपूर्ण गंगोत्री सीट पर तीन दावेदारों ने दावेदारी की थी उनमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेश चौहान सबसे आगे चल रहे हैं, मिल सकती है उनको खुशखबरी.

ALSO READ:  राष्ट्रीय खेल...QR कोड स्कैन कर अपनी सीट बुक करा पाएंगे छात्र छात्राएं

सूत्रों के अनुसार 60 सीटों का ऐलान आज हो सकता है, 8 से 10 सीटों पर अभी रोकी गयी हैं, उनको कांग्रेस की लिस्ट निकलने पर या जो भी असहमति है उस पर विचार विमर्श कर जारी हो सकती है दूसरी लिस्ट. प्रमुख सीटों में जिस पर चर्चा है वो हैं खटीमा, डोईवाला, ऋषिकेश, गंगोत्री, कोटद्वार, हल्द्वानी, डीडीहाट, हरिद्वार ये सीटें सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. केंद्रीय चुनाव समिति की कल 4 से 5 घंटे मंथन चला उसके बाद 60 सीटों पर मुहर लगी है.

Related Articles

हिन्दी English